Table of Contents
Toggleनरेंद्र मोदी को अभी तक एक भी वैश्विक नेता ने उनके जन्मदिन पर सार्वजनिक बधाई नही दी!!!
दुनिया के सबसे ज्यादा स्वीकार्य नेताओं में शुमार भारत के प्रधानमंत्री मोदी ने 17 सितंबर को अपना 71वां जन्मदिन मनाया।
उनके जन्मदिन पर बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ था। देश के सभी प्रमुख तथा बड़े नेताओं ने प्रधानमंत्री मोदी को बधाई संदेश प्रेषित किये।
यहां तक कि उनके सबसे बड़े राजनीतिक प्रतिद्वंदियों ने भी इस मौके पर उन्हें बधाई संदेश भेजे।
राहुल गांधी, दिग्विजयसिंह, अरविंद केजरीवाल, सज्जन सिंह वर्मा,मायावती, अखिलेश यादव, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे, शरद पंवार आदि तमाम बड़े विपक्षी नेताओं ने नरेंद्र मोदी को ट्विटर पर बधाइयाँ भेजी।
लेकिन इसमें गौर करने वाली बात यह है कि दुनियाभर में सबसे ज्यादा स्वीकार्यता वाले नेता नरेंद्र मोदी को अभी तक एक भी वैश्विक नेता ने उनके जन्मदिन पर सार्वजनिक बधाई नही दी।
अभी पिछले दिनों ही हुए मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे के मुताबिक पीएम मोदी दूसरे वैश्विक नेताओं की तुलना में बेहतर काम कर रहे हैं. पीएम मोदी के अतिरिक्त विश्व के सिर्फ दो नेताओं को 60 से अधिक की रेटिंग मिली है. इस लिस्ट में PM मोदी के बाद दूसरे नंबर पर मेक्सिको के राष्ट्रपति आंद्रेज मैनुएल लोपेज ओबराडोर हैं, जिनकी अप्रूवल रेटिंग 64 है जबकि वहीं तीसरे नंबर पर इटली के प्रधानमंत्री मारियो द्रागी है जिनकी रेटिंग 63 है।
अमेरिका की डेटा इंटेलीजेंस फर्म मॉर्निंग कंसल्ट के सर्वे में पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) को दुनिया का सबसे पसंदीदा नेता चुना गया है. पीएम मोदी अप्रूवल रेटिंग ( Approval Rating) के मामले में वैश्विक नेताओं की लिस्ट में पहले स्थान पर हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन को भी इस मामले में पीछे छोड़ दिया है. रिपोर्ट के मुताबिक पीएम मोदी की अप्रूवल रेटिंग 70 फीसदी है और यह रेटिंग दुनिया के शीर्ष 13 नेताओं में सबसे ज्यादा है।