Facting News

Search
Close this search box.

क्या दिल्ली नही रहेंगी भारत की राजधानी??

WhatsApp
Telegram
Facebook
Twitter
LinkedIn

 “वर्तमान दिल्ली” नही रहेंगी भारत की राजधानी!!

प्रधानमंत्री मोदी ने दिया बड़ा संकेत

सेंट्रल विस्टा प्रोग्राम पर बोलते हुये प्रधानमंत्री मोदी ने ऐसे संकेत दिए है कि “वर्तमान दिल्ली”  भारत की राजधानी नही रहेंगी!!!

जी हां,,, सही सुना आपने। पीएम मोदी ने कहा कि “राजधनी ऐसी होनी चाहिए जिसके केंद्र में लोक हो, जनता हो।”

उन्होंने आगे कहा ” किसी भी देश की राजधानी, उस देश की सोच, संकल्प और सामर्थ्य का प्रतीक होती हैं। और फिर भारत तो लोकतांत्रिक देश है इसकी आत्मा में ही लोक बसा हुआ है।”

मोदी ने आगे जोड़ा “दिल्ली एक बहुत पुराना शहर हो चुका है और इसे राजधानी बनाने के उस समय के मापदंड पर खरा पाया गया था लेकिन आज भारत एक लोकतांत्रिक देश होने के नाते इसकी राजधानी कोई बड़ा शहर ही नही बल्कि लोकतंत्र की अवधारणा पर भी आधारित हो।”

और इसी उद्देश्य की पूर्ति हेतु सेंट्रल विस्टा जैसा वृहद प्रोजेक्ट चलाया जा रहा हैं।

यानि वर्तमान दिल्ली को इतना विकसित कर दिया जाएगा कि यह सही अवधारणाओं में भारत की राजधानी कहीं जा सकें।

About The Author

Piru lal Kumbhkar  के बारे में
For Feedback - pirulalk@gmail.com
WhatsApp Icon Telegram Icon